Site icon News Ganj

दिल्ली प्रदूषण पर हाहाकार : संसदीय समिति की बैठक में नहीं पहुंचे सांसद-अधिकारी

दिल्ली प्रदूषण से इत्तेफाक नहीं रखते सांसद-अधिकारी

दिल्ली प्रदूषण से इत्तेफाक नहीं रखते सांसद-अधिकारी

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भले ही पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन दिल्ली के सांसद व अधिकारी इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। इसकी बानगी शुक्रवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने संसदीय समिति की बैठक में देखने को मिली। ​इस बैठक में सांसद व अधिकारियों के नहीं पहुंचे के बाद में स्थगित करना पड़ा।

संसदीय स्थायी समिति में कुल 31 सदस्य , जिसमें से सिर्फ 5 लोग ही बैठक में मौजूद

बता दें कि बैठक के रद होने की वजह दिल्ली के तीन नगर निगमों के कमिश्नरों, डीडीए के उपाध्यक्ष और पर्यावरण सचिव व संयुक्त सचिव का बैठक में अनुपस्थित होना रहा है। सिर्फ यही नहीं इस संसदीय स्थायी समिति में कुल 31 सदस्य हैं, जिसमें से सिर्फ 5 लोग ही बैठक में मौजूद थे।

भारत और चीनी सेना के सूझबूझ से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम : राजनाथ 

दक्षिण दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर बैठक में नहीं पहुंच पाए

बता दें कि इस बैठक में जो नेता पहुंचे उनमें जगदंबिका पाल (चेयरमैन), हुसैन मसूदी, सीआर पाटिल, संजय सिंह आदि शामिल थे। कुछ सांसद जैसे दक्षिण दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर जो इस कमेटी के सदस्य हैं, वह भी इस बैठक में नहीं पहुंच पाए। अधिकारियों व सांसदों की इस लापरवाही को देखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया है। समिति ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है। गौरतलब है कि इस स्थायी समिति में कुल 31 लोग हैं। जिसमें राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सांसद हैं।

पढ़ें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के नाम-

राज्यसभा
एमजे अकबर, वाईएस चौधरी, डॉ. तजीन फातमा, अहमद हसन, संजय दत्ताचार्य, कुमार केतकर, संजय सिंह, आरके सिन्हा हैं।

लोकसभा
अब्दुल मजीद आरिफ, एसपी सिंह बघेल, संजय कुमार बंदी, कल्याण बनर्जी, बेनी बेहनन, रामचरण बोहरा, हीबी इडेन, गौतम गंभीर, सैयद इम्तियाज जलील, शंकर लालवानी, हेमा मालिनी, हसनैन मसूदी, पीसी मोहन, जगदंबिका पाल, सीआर पाटिल, सुनील कुमार पिंटू, अदला प्रभाकर रेड्डी, अपराजिता सारंगी, राहुल रमेश शिवाले, सुधाकर तुकाराम, सुनील कुमार सोनी हैं।

Exit mobile version