Site icon News Ganj

दिल्ली में 3 मई तक बढ़ा Lockdown

Lockdown in delhi

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।

राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, इसलिए लॉकडाउन (Lockdown) को अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है।

पिछले 24 घंटों में 3.49 लाख नए मामले, 2 लाख से अधिक ने दी कोरोना को मात

सीएम केजरीवाल ने कहा कि Lockdown के दौरान हमने देखा कि पॉज़िटिव रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया। दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।

श्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। केंद्रीय और राज्य की टीमें एक साथ काम कर रही हैं।

Exit mobile version