Site icon News Ganj

जानें माइग्रेन के लक्षण और दूर करने के उपाय

लखनऊ डेस्क। सिर में हो रहे दर्द को लेकर लोग लापरवाही कर देते हैं। जो बाद में माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है सिर में होने वाली इस समस्या में ज्यादातर आधे सिर में दर्द होता है। इसमें दर्द एक घंटे से लेकर पूरे 72 घंटे तक हो सकता है। अगर आपको भी इस तरीके से सिर में दर्द होता है तो सबसे पहले इसके कारण जाने –

ये भी पढ़ें :-अगर आप भी हैं घुटनों के दर्द से परेशान, तो लहसुन का यह नुस्खा है रामबाण इलाज 

माइग्रेन की पहचान ऑरा से की जाती है। ऑरा दृष्टि संबंधी ऐसा लक्षण है, जिसमें रोगी को रह-रहकर आड़ी-टेढ़ी रेखाएं, रोशनी की चमकदार लकीरें और आंखों के सामने काले-काले धब्बे दिखाई देते हैं। इसके अलावा मरीज के आधे सिर में तीव्र दर्द महसूस होता है।

कुछ दवाओं के वजह से भी माइग्रेन हो सकता है। इसीलिए महिलाओं में गर्भनिरोधक गोलियों को लेने के कारण भी माइग्रेन हो जाता है। कई बार रोशनी या तेज महक, शोर-शराबा या किसी संवेदनात्मक उत्तेजना की वजह से भी माइग्रेन की बीमारी हो जाती है।

सिर दर्द के साथ बार-बार मूत्र त्याग की इच्छा होती है। माइग्रेन के चलते कुछ लोगों में खाने की इच्छा बढ़ जाती है और आंखों में तेज दर्द होने लगता है, मिचली और उल्टी आती है।

जानें उपाय –

माइग्रेन की बीमारी को योग व प्राणायाम से भी ठीक किया जा सकता है। योग में बहुत से आसन है जिसकी मदद से इस बीमारी में आराम मिलता है। इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद से भी राहत मिलती है।

तेज दर्द हो रहा है तो अदरक के टुकड़े खाएं।इसके अलावा प्राकृतिक चिकत्सा में बताया गया है कि नाक से कुछ दिन भाप लिया जाए तो माइग्रेन ठीक हो सकता है।

Exit mobile version