Site icon News Ganj

बदलते मौसम में जानें किन तरीकों से साडी पहनना है कम्फर्टेबल

लखनऊ डेस्क। गर्मियों में स्टाइलिश नज़र आने के साथ-साथ कम्फर्टेबल रहना भी उतना ही जरूरी है, वरना आप एन्जॉय नहीं कर पाएंगी। इसलिए गर्मियों के हिसाब से किस तरह की साड़ियां रहेंगी परफेक्ट, ये जानना जरूरी है। आइए जानते हैं-

ये भी पढ़ें :-क्या आप भी चटकाते हैं उंगलियां? हो सकते हैं गंभीर बीमारी के शिकार 

1-ऑर्गेन्जा बहुत ही लाइट फैब्रिक होता है और दिखने में काफी स्टाइलिश भी। इसे आप डे आउटिंग से लेकर शादी-पार्टी में भी कर सकती हैं कैरी। ज्यादातर पेस्टल शेड्स में अवेलेबल ये साड़ियां हर एक उम्र की लेडीज पर जंचती हैं। गर्मियों और उमस भरे मौसम के लिए इस तरह की साड़ियां हैं बेस्ट।

2-हाथ से बुना हुआ फैब्रिक होता है जो बहुत ही यूनिक लुक देता है और पहनने में काफी कम्फर्टेबल भी होता है। खादी फैब्रिक खासतौर से गर्मियों के लिए बनाए गए हैं। फॉर्मल लुक के लिए आप खादी की साड़ियों को अपने वॉडरोब में कर सकती हैं शामिल।

3-गर्मियों में होने वाले पसीने को ये आसानी से एब्जॉर्ब कर लेता है। कॉटन साड़ियां ऑफिस और डे आउटिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। चेक, स्ट्राइप, जियोमेट्रिकल जैसे कई प्रिंट्स में ये अवेलेबल होती हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं।

Exit mobile version