Site icon News Ganj

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 560 अरब डॉलर के पार

foreign exchange reserves

foreign exchange reserves

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) बीते 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में पहली बार 560 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। यह लगातार चौथा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

रिजर्व बैंक के तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.41 अरब डॉलर बढ़कर 560.53 अरब डॉलर हो गया है। इससे पहले 16 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा का भंडार 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 555.12 अरब डॉलर, नौ अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर बढ़कर 551.51 अरब डॉलर, 02 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 545.64 अरब डॉलर पर रहा था।

विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पूर्णागिरि तहसील में सिंगल विंडो सिस्टम का किया उद्घाटन

रिजर्व बैंक ने बताया कि 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.20 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 517.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया। स्वर्ण भंडार भी 17.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.86 अरब डॉलर हो गया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.66 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 80 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Exit mobile version