Site icon News Ganj

उत्तर प्रदेश में 84 फीसदी पात्र आबादी को लग चुका है कोरोना का टीका

Corona Vaccine

corona vaccine

उत्तर प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र की करीब 84 फीसदी आबादी को कोरोना के टीके (corona vaccine) की कम से कम एक खुराक दे दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 18 करोड़ 88 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और नौ करोड़ 12 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में पहले स्थान पर है। यहां छह करोड़ 56 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है जबकि 12 करोड़ 31 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 83.55 फीसदी को पहली और 44.54 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।

उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटों में हुई एक लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 39 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं है। कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुये सरकार ने नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version