Site icon News Ganj

शरीर में बढ़ रही है डायबिटीज तो इन लक्षणों को देखकर आसानी से करें पहचानें

आजकल तेजी से बदलती जीवनशैली कई बीमारियों को जन्‍म दे रही हैं। डायबिटीज भी ऐसी ही एक गंभीर बीमारी है, जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है।

डायबिटीज दो प्रकार की होती है, टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज

बता दें कि डायबिटीज दो प्रकार की होती है। टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज । डायबिटीज होने पर शरीर के अंगों के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इसके शुरुआती लक्षणों को समझ कर एहतियात बरती जाए, ताकि समय पर इसका इलाज कराया जा सके। अगर इसे शुरुआत में ही नियंत्रित कर लिया गया, तो इस भयावह रोग से बचा जा सकता है।

हर बीमारी जब शुरुआती दौर में होती है तो इसके पूरी तरह पनपने से पहले ही कुछ शुरुआती लक्षण शरीर पर नजर आने लगते हैं। हालांकि कई बार डायबिटीज के लक्षण पता भी नहीं चलते है। इसीलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है।

इसके कुछ लक्षण इस तरह नजर आ सकते हैं

Exit mobile version