Site icon News Ganj

ICC ने टीम इंडिया के चौथे टी-20 में एक गलती पर काटी 40 फीसदी मैच फीस

ICC ने काटी 40 फीसदी मैच फीस

ICC ने काटी 40 फीसदी मैच फीस

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। विराट की अगुवाई में टीम ने लगातार दूसरे सुपर ओवर में जीत के साथ सीरीज के शुरुआती चारों मुकाबले भी जीते।

हालांकि भारतीय टीम की एक गलती उनपर भारी पड़ गई है। टीम इंडिया पर चौथे टी-20 में मैच धीमी ओवर गति से गेंदबाजी के कारण ICC ने जुर्माना लगाया है। क्रिस ब्रॉड की अध्यक्षता वाली मैच रेफरी के पैनल ने भारतीय टीम द्वारा तय समय सीमा में दो ओवर कम करने पर यह फैसला सुनाया है।

बसंत : हर लड़की ट्राई करे ये रंग, भीड़ में सबसे अलग आएगी नजर 

ICC  की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.1 के अनुसार धीमी ओवर गति के कारण खिलाड़ियों की मैच फीस से प्रति ओवर 20 प्रतिशत की कटौती की जाती है। यही कारण है कि टीम द्वारा दो ओवर कम किए जाने की वजह से 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।

टीम के कप्तान विराट कोहली ने गलती और सजा दोनों की मान लिया है, ऐसे में इस मामले में आगे कोई और सुनवाई नहीं होगी।

Exit mobile version