Site icon News Ganj

TikTok को टक्कर देने के लिए गूगल जल्द लॉन्च करेगा नया ऐप

टेक डेस्क। सर्च इंजन कंपनी गूगल भी जल्द ही एप लॉन्च करने वाली है। जो टिकटॉक को कड़ी चुनौती देने के लिए नए एप बाजार में उतार रही हैं। गूगल के अलावा चीन की पॉप्युलर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo भी इसे खरीदना चाह रही है।

ये भी पढ़ें :-Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy A20s, जानें कीमत 

आपको बता दें टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस की यह वैल्यू 75 मिलियन डॉलर रही।फायरवर्क लूप नाउ टेक्नॉलजी द्वारा तैयार किए गए ऐप्स का एक हिस्सा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह गूगल का यह एप टिकटॉक को कड़ी टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें :-ग्राहकों के लिए BSNL ने फिर से लॉन्च किया यह सस्ता प्लान, मिलेगी इतने दिनों की वैधता 

जानकारी के मुताबिक फायरवर्क अपने यूजर्स को वीडियो बनाने के लिए 30 सेकेंड का समय देता है, जबकि उपभोक्ता टिकटॉक में 15 सेकेंड की वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा लोग फायरवर्क में वर्टिकल और हॉरिजॉन्टवल वीडियो शूट कर पाएंगे।

Exit mobile version