Site icon News Ganj

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर 2024 में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Amitabh Thakur

Amitabh Thakur

लखनऊ: यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) 2024 में लोकसभा सीट से लड़ने का मन बना रहे है। अमिताभ ठाकुर ने रविवार को ऐलान किया है कि बलिया (Baliya) लोकसभा सीट से 2024 में अपनी अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को सालभर पहले ही योगी सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी, बाद में रेप के आरोपी को बचाने के मामले में ठाकुर को जेल भेजा गया था।

हालांकि, तब वह जेल में थे, ठाकुर को 6 माह बाद जमानत मिली थी। इससे पहले ठाकुर ने सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सांस्कृतिक विशेषताओं के कारण बलिया जिले को चुना है और चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बलिया को ‘बागी बलिया’ (क्रांतिकारी बलिया) के रूप में जाना जाता है।

सावन में दो साल बाद शुरू होगी कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड डीजीपी ने की बैठक

स्वतंत्रता संग्राम में विशेष रूप से 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में यहां का बड़ा योगदान था। बलिया के चित्तू पांडे ने स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की थी। पूर्व आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने कहा कि वह ‘पूरी ताकत और समर्पण’ के साथ एक बेहतर समाज के लिए लड़ेंगे। अमिताभ ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग में पंजीकृत होने की प्रक्रिया में है. इससे पहले अमिताभ ने अगस्त 2021 में इस पार्टी की शुरुआत की घोषणा की थी। बाद में उनकी गिरफ्तारी और जेल में बंद रहने की वजह से पूरी प्रक्रिया नहीं हो पाई थी।

ED बुलावे पर बोले संजय राउत- मुझे रोकने की साजिश है, गिरफ्तार करो

Exit mobile version