Site icon News Ganj

सावन में दो साल बाद शुरू होगी कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड डीजीपी ने की बैठक

Uttarakhand

Uttarakhand

देहरादून: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होने वाला है। हिंदू कैलेंडर का यह पांचवां महीना होता है। 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा। ऐसी मान्यताएं हैं कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस सावन के महीने में शिवालय पर भक्तो की काफी भीड़ होती है और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी निकाली जाती है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के डीजीपी ने सावन में होने वाली भीड़ से पहले लोगो की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।

डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार कांवड़ यात्रा समन्वय के लिए अंतर्राज्यीय बैठक कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ और खुफिया ब्यूरो सहित अधिकारी इसके लिए देहरादून में पुलिस मुख्यालय में मौजूद हैं। अशोक कुमार ने कहा, कांवड़ यात्रा 2 साल बाद हो रही है और इस तरह बड़ी भीड़ की उम्मीद लग रही है। हमने बात की कि भीड़, यातायात और भीड़ को कैसे प्रबंधित किया जाए। 2018-19 में लगभग 3 करोड़ लोग आए थे और हमें इस बार संख्या 4 करोड़ तक जाने की उम्मीद है।

इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान जल्द कह सकते है क्रिकेट को अलविदा

Exit mobile version