Site icon News Ganj

पूर्व पीएम को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहने पर चुनाव आयोग से मोदी को दी क्लीन चिट

पीएम मोदी

पीएम मोदी

नई दिल्ली। पूर्व पीएम राजीव गांधी पर दिए गए ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ बयान पर पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई है । आयोग ने कहा कि इस बयान में प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है। इसलिए मामले का निपटारा किया जाता है । ‘

ये भी पढ़ें :-ममता का पीएम पर हमला, कहा- मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का करारा तमाचा 

आपको बता दें कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए मांग की थी कि मोदी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए जनसभाओं में उनके बोलने पर रोक लगाई जाए। पार्टी ने इसे चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन के साथ-साथ ‘शहीद का अपमान’ भी बताया था।

ये भी पढ़ें :-प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है 

जानकारी के मुताबिक उन्हें अब तक 9 मामलों में क्लीन चिट मिल चुकी है।मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बालते हुए कहा था, ‘आपके पिता के दरबारी उन्हें मिस्टर क्लीन कहते थे, लेकिन उनकी जिंदगी भ्रष्टाचारी नं 1 के रूप में खत्म हो गई।’

Exit mobile version