Site icon News Ganj

ममता का पीएम पर हमला, कहा- मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का करारा तमाचा

ममता ने पीएम पर हमला

ममता ने पीएम पर हमला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार यानी आज को जमकर हमला बोला है उन्होने ने कहा ”नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिये। ” इससे पहले मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को फिरौती सिंडिकेट चला रहा है ।

ये भी पढ़ें :-प्रियंका का मोदी पर हमला, कहा- जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है 

आपको बता दें उन्होने पीएम मोदी को कहा वो पहले हाफ पैंट पहनकर घूमते थे, अब लाखों-करोड़ों रुपये हैं। एक हाथ में गदा, एक में तलवार। गदा से लोगों का सिर फोड़ेंगे और तलवार से गला काटेंगे। मेरे पास पैसा नहीं है, मुझे फर्क नहीं पड़ता। जब मोदी बंगाल आते हैं तो मुझे टोलाबाज कहते हैं। मन करता है कि उन्हें लोकतंत्र का जोरदार थप्पड़ मारूं।”

ये भी पढ़ें :-श्री राम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो क्या पाकिस्तान में लेंगे? – अमित शाह 

जानकारी के मुताबिक ममता ने आगे कहा, ”मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है. इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं. मुझे लगा उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा (चुनाव में हार) लगना चाहिये.” उन्होंने मोदी को ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो कि झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं।

Exit mobile version