Site icon News Ganj

संजय राउत को ईडी ने जमीन घोटाले के मामले में किया तलब

Sanjay Raut

Sanjay Raut

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना पर मानों संकट के काले बादल छाए हुए है। मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में 28 जून को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने संजय राउत (Sanjay Raut) और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंडों और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जब्त किया था। मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़े 1,034 करोड़ रुपये के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा है।

महाराष्ट्र के बिजनेसमैन प्रवीण राउत को ईडी ने फरवरी में गिरफ्तार किया था और बाद में चार्जशीट भी दाखिल की थी। गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों के संबंध में भी पूछताछ की थी। जबकि हाल ही में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर की 78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा ने नामांकन पत्र किया दाखिल

Exit mobile version