Site icon News Ganj

दिवाली स्पेशल: पटाखे छुड़ाते वक़्त बरते ये सावधानियां, मनाए सेफ दिवाली

हेल्थ डेस्क.   दिवाली में अक्सर बच्चे व बड़े दोनों ही पटाखे छुड़ाते वक़्त बहुत सी लापरवाही कर जाते हैं. जिसकी वजह से काफी खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. इस ख़ास मौके पर बरती गई ये लापरवाही आपकी खुशियों को फीका कर सकती है. पटाखे छुड़ाते वक़्त की जाने वाली लापरवाही की वजह  किसी का हाथ जल सकता है, कहीं आग लग सकती है या कोई घायल भी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है की आप सावधानियां बरते और इस त्यौहार का आनंद ले. आइये आज जानते हैं दीवाली पर पटाखे छुड़ाते वक़्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

 

Exit mobile version