Site icon News Ganj

कानूनी मसलों के बीच डायरेक्टर मणिरत्नम हुए कोविड पॉजिटिव

Mani Ratnam

Mani Ratnam

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है और अब एक और मुसीबत आ गई है। मणिरत्नम अब कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं। कोविड पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ दिनों से मणिरत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan को लेकर विवाद काफी गरमाया हुआ है, इस कारण वह कानूनी मसले में फंसे हुए हैं।

डायरेक्टर मणिरत्नम Ponniyin Selvan में चोल राजवंश को गलत तरीके से दिखाने का आरोप है जिसपर उनका विवाद चल रहा है। इस मुसीबत के बीच वो कोरोना की चपेट में आ गए है। कोविड पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और उनके कोविड पॉजिटिव की खबर सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मणिरत्नम ने 8 जुलाई को चेन्नई में फिल्म पोन्नियन सेल्वन’ का टीजर इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इसमें Jeyam Ravi, Karthi, Vikram Prabhu, Trisha और ए आर रहमान जैसे दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस दौरान सभी को स्टेज पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क के साथ देखा गया था।

मंगला गौरी का व्रत आज, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

फिल्म Ponniyin Selvan का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है, ऐसे में रिलीज से पहले ही ये फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। ये चर्चा कुछ तो इसके धमाकेदार पोस्टर की है और कुछ इससे जुड़े विवाद की है। हाल ही में इससे विक्रम और कार्ति का भी फर्स्ट लुक जारी किया गया था।

 

Exit mobile version