Site icon News Ganj

कोरोना योद्धा : आठ माह की गर्भवती एएनएम नेशनल हाइवे पर शिद्दत से निभा रही फर्ज

आठ माह की गर्भवती एएनएम

आठ माह की गर्भवती एएनएम

पीलीभीत। कोरोना के खिलाफ जंग में देश व प्रदेश के सभी नागरिक सभी जी-जान से जुटे हैं। चाहे वह पुलिसकर्मी हों या स्वास्थ्य कर्मी, सभी अपने व्यक्तिगत परेशानियों को इस समय दर किनार कर दिया है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने और लोगों तक सहायता पहुंचाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला पीलीभीत में सामने आया है।

नेशनल हाईवे पर लगातार बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों की जांच करने में जुटी हुई हैं

यहां आठ महीने की गर्भवती स्वास्थ्य विभाग की एएनएम अपना फर्ज निभा रही है। तमाम दिक्कतों के बावजूद वह कहती है कि जो जिम्मेदारी है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगी। बता दें कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरसा चौराहे पर तैनात एएनएम प्रीति 8 महीने से गर्भवती हैं। वह नेशनल हाईवे पर लगातार बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों की जांच करने में जुटी हुई हैं। इस अवस्था में काम को लेकर प्रीति कहती हैं कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह पूरी शिद्दत से निभा रही हैं।

लॉकडाउन से परेशान ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने की ये डिमांड, देखें वीडियो

प्रीति ने बताया कि हां  विभाग को दी है जानकारी

क्या विभाग को इसकी जानकारी है? इस पर प्रीति ने बताया कि हां जानकारी है। डॉक्टर ने कहा कि चार दिन और ड्यूटी कर लो, उसके बाद दूसरी एएनएम की तैनाती हो जाएगी, लेकिन प्रीति साथ ही कहती हैं कि उन्हें शिकायत किसी से नहीं है। हाईवे पर धूप में प्रीति अपनी एक साथी के साथ तमाम लोगों को लगातार चेक कर रही हैं।

Exit mobile version