Site icon News Ganj

कर्नाटक : शिमोगा में किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ शिकायत दर्ज

rakesh tikait

rakesh tikait

बेंगलुरु । राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)  के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध में देशभर में किसान महापंचायत में भाग ले रहे हैं।
कर्नाटक के शिमोगा में भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस इंस्पेक्टर ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
पटना: तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर मजदूर सभा का विधानसभा मार्च

इसी कड़ी में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) शिवमोगा में पिछले शनिवार (20 मार्च) को किसान महापंचायत के आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ डॉ. दर्शन पॉल और युधवीर सिंह भी शामिल थे।

महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों से कहा, ‘जैसा कि हमने दिल्ली में किया, कर्नाटक में भी किसानों को विधानसभा की घेराबंदी करनी चाहिए। यहां के सभी किसानों को ट्रैक्टर से घेराबंदी करनी चाहिए। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा था, ‘बेंगलुरु में एक दिल्ली बनाने की जरूरत है’।

इस मामले को शिवमोगा के पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होंने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)  के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर शिकायत दर्ज कराई की है।

Exit mobile version