Site icon News Ganj

सीएम ने जहरीली शराब के पीछे सपा की साजिश होने की जताई आशंका

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश में कच्ची शराब से हुई मौतों पर समाजवादी पार्टी की साजिश की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बाराबंकी, हरदोई, आजमगढ़, कानपुर में जैसे साजिश हुई थी, वैसी साजिश हुई तो साजिश को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें :-सहारनपुर शराब कांड को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सीएम ने दी ये चेतावनी

आपको बता दें सीएम ने कहा यूपी में शराब पीने से पहले जो मौतें हुई थीं, उसमें सपा के लोगों की भूमिका सामने आई थी।वहीँ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन के लोकार्पण समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे।

ये भी पढ़ें :-भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी का ममता बनर्जी पर हमला 

जानकारी के मुताबिक सीएम  ने सर्किट हाउस में 23 और 24 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की तैयारियों की जानकारी ली, फिर मीडिया कर्मियों से बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर, सहारनपुर की घटना की जांच चल रही है। वहीँ उत्तराखंड के हरिद्वार के एक गांव में पार्टी थी, जिसमें सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के लोग भी गए थे। वहां कच्ची शराब परोसी गई, यह मिलावटी थी या फिर जहरीली, इसकी जांच कराई जा  रही है।

 

Exit mobile version