Site icon News Ganj

CM Dhami ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का किया स्वागत

CM Dhami welcomed JP Nadda

CM Dhami welcomed JP Nadda

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा (JP Nadda) के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने उन्हें हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद भेंट किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami ) ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद भेंट किए गए। साथ ही उन्हें हमारी मातृशक्ति और स्थानीय लोगों की ओर से स्वरोज़गार के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के विषय में अवगत कराया। मातृशक्ति के अथक परिश्रम, देवभूमि के शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पादों का ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ संग्रह है।

जेपी नड्डा का एयरपोर्ट पर मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, मेयर सौरभ थपलियाल सहित अन्य पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। जेपी नड्डा पिथौरागढ़ के गुंजी गांव जाएंगे, जहां वह गुंजी (पिथौरागढ़) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे।

साथ ही उननके द्वारा ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन और महिला फेडरेशन की ओर से गुंजी में संचालित होम स्टे का भ्रमण भी किया जाएगा। इसके बाद वे सीमांत क्षेत्र ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। रात को उनका प्रवास गूंजी में ही रहेगा।

Exit mobile version