Site icon News Ganj

निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर CM भजनलाल सक्रिय, जमीनी स्तर से ले रहे फीडबैक

CM Bhajanlal

CM Bhajanlal

जयपुर। निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) पूरी तरह सक्रिय हैं। पिछले कई दिनों से सीएम आवास पर संगठन की विभिन्न बैठकें आयोजित हो रही हैं और आज भी यह प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री इस बार विशेष रूप से जमीनी स्तर से फीडबैक लेने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनका उद्देश्य यह जानना है कि संगठन किस तरह काम कर रहा है और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक कितनी मात्रा में पहुंच रहा है।

बैठकों का एजेंडा विस्तृत है। मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ यह भी देखा जा रहा है कि संगठन के पदाधिकारी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कितनी प्रभावी तरह से कर रहे हैं।

इन बैठकों का उद्देश्य पिछले दो वर्षों के सरकारी कामकाज पर जनता की प्रतिक्रिया को समेटना और आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करना है। सुबह से लेकर शाम तक तीनों संभागों की लगातार बैठकें आयोजित की जाएंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य वरिष्ठ नेता भी इन बैठकों में उपस्थित रहेंगे।

बीजेपी पदाधिकारियों की भागीदारी

इन बैठकों में मंडल अध्यक्ष, संबंधित जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग की बैठकें सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। इन बैठकों के माध्यम से सीएम (CM Bhajanlal Sharma)  संगठन के स्तर और जनता के बीच सरकार की योजनाओं के प्रभाव का जायजा ले रहे हैं।

Exit mobile version