Site icon News Ganj

बिहार: विधानसभा में हंगामा, अध्यक्ष से विधेयक छीनने की कोशिश, सुरक्षा बलों से भिड़े विधायक

bihar

bihar

पटना । बिहार विधानसभा में हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज (23 मार्च) विधानसभा में मारपीट और हाथापाई की नौबत तक आ गई। ताजा घटनाक्रम में विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के हाथ से विधेयक छीनने की कोशिश की। साथ ही, सुरक्षा बलों के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को विधानसभा का घेराव करने के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज (Assembly Siege March) कर दिया। साथ ही पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर राजद समर्थकों को खदेड़ा। पुलिस बल की कार्रवाई का जवाब देते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर पत्थरबाजी की।

बवाल के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप को हिरासत में ले लिया गया है। इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हो गए। इस बीच तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा,’पुलिस के जरिये हमारी हत्या कराने की कोशिश की जा रही है।’

Exit mobile version