Site icon News Ganj

सुशांत सिंह मामले में CBI की टीम मुंबई जाकर करेंगी जांच

CBI team go to Mumbai to investigate in Sushant Singh case

CBI team go to Mumbai to investigate in Sushant Singh case

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने पहले ही एसआईटी का गठन कर दिया था। अब इसे लेकर सीबीआई मुख्यालय में बैठक हो रही है और रणनीति पर चर्चा की जा रही है। बैठक में सीबीआई के कानूनी अधिकारी भी शामिल हैं।

सुशांत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम नीतीश कुमार ने कही यह बात

इसके बाद सीबीआई द्वारा गठित एसआईटी की टीम मुंबई जाएगी। मुंबई पहुंचने के बाद यह टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी और रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ करेगी। क्राइम सीन पर एसआईटी की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में अपने फैसले में कहा कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता की मौत का सच सब जानना चाहते हैं। जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था तब मुंबई पुलिस ने एडीआर दर्ज की थी। पोस्टमार्टम के बाद भी मुंबई पुलिस ने संज्ञेय अपराध नहीं मानकर इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट के साथ, किन लोगो पर लगाया यौन उत्पीड़न का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ”पटना में दर्ज किया गया एफआईआर बिल्कुल सही है, और इस केस के मद्देनजर हम अपनी विशेष शक्ति के तहत जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। अब इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच सीबीआई ही देखेगी।”

Exit mobile version