Site icon News Ganj

IMA घोटाला : CBI ने छह लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

IMA SCAM

IMA SCAM

बेंगलुरु । सीबीआई ने आई मॉनेटरी एडवाईजरी (IMA) पोंजी घोटाला मामले में बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (BDA) के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता सहित छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

सीबीआई ने आई मॉनेटरी एडवाईजरी (IMA) पोंजी घोटाले में छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. IMA पर इस्लामिक बैंक के नाम पर करीब 30 हजार मुस्लिमों को चूना लगाने का आरोप है।

बता दें, IMA पर निवेशकों को धोखा देने का आरोप है। IMA ने निवेशकों को उनकी जमा राशि पर भारी रिटर्न देने का वादा किया था।

सीबीआई ने बेंगलुरु विकास प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी अभियंता के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। अभियंता ने IMA, जिसने लगभग 4,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है, को कर्नाटक के राजस्व विभाग से क्लीन चिट दिलाने के लिए 5 करोड़ रुपये लिए थे।

सीबीआई ने सत्र न्यायाधीश बेंगलुरु के समक्ष दायर अपनी चार्जशीट में, पूर्व-बीडीए कार्यकारी अभियंता पीडी कुमार, आईएमए ग्रुप के सीईओ और एमडी मोहम्मद मंसूर खान, कंपनी के निदेशक निजामुद्दीन अहमद, वसीम, नावेद अहमद, नजीर हुसैन, और कंपनी के नाम दाखिल किए हैं।

Exit mobile version