Site icon News Ganj

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग को तैयार बॉलीवुड, बनाया ये वीडियो

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस

मुंबई। कोरोना वायरस दुनिया के करीब 150 से अधिक देशों में फैल चुका है। अभी तक अकेले भारत में ही इसके करीब 206 मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि इस वायरस का कोई सटीक इलाज तो नहीं है, लेकिन इससे बचाव करना ही एक मात्र रास्ता है।

अमिताभ बच्चन के साथ इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने मिलकर एक वीडियो बनाया

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के कई स्टार्स मिलकर आपको समझाने आए हैं। अमिताभ बच्चन के साथ इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने मिलकर एक वीडियो बनाया है। जिसमें सभी कोरोना वायरस से बचने के तरीकों के बारे में समझाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है।

लखनऊ : डीएम ने इन क्षेत्रों में 23 मार्च तक किया बंदी का एलान, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

यह वीडियो अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘COVID-19 को लेकर फिल्म फैटर्निटी आपसे निवेदन करती है और आपको सावधान करती है। फिल्म इंडस्ट्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का एक प्रयास।

देखें अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो-

फिल्म इंडस्ट्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का एक प्रयास

इस वीडियो में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आ रहे हैं। यह सभी मिलकर कोरोना से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह देते नजर आ रहे हैं, जिसमें हाथ धोना, छींकते या खांसते समय टिशू यूज करना, सेलेटाइजर इस्तेमाल करना, अच्छी डायट लेना और इन्युनिटी को मजबूत बनाए रखना, अनआवश्यक यात्रा से परहेज करना, बीमार दिख रहे शख्स से 1 मीटर की दूरी बनाए रखा, बच्चों और बुजुर्गों को खास ख्याल रखना, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न बढ़ाना, बिना हाथ धोए अपने आंखों या चेहरे को न छूना है।

वीडियो के जरिए फिल्म स्टार्स के इस प्रयास की खूब  हो रही है तारीफ

इस वीडियो के जरिए फिल्म स्टार्स के इस प्रयास की खूब तारीफ हो रही है। इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने कोरोना से बचाव करने की सलाह देते हुए ट्विटर पर एक कविता शेयर की थी। कोरोना पर अमिताभ की कविता को भी जमकर तारीफें मिली थीं।

Exit mobile version