Site icon News Ganj

बीजेपी ने 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे, झांसी से अनुराग शर्मा का नाम

बीजेपी

बीजेपी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार को अपने 24 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा पार्टी ने ओडिशा विधान सभा चुनावों के लिए दो और छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) और निघासन (उत्तर प्रदेश) के विधान सभा के उप-चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जगह अनुराग शर्मा को झांसी से उम्मीदवार बनाया

भाजपा की नई सूची से केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जगह अनुराग शर्मा को झांसी से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें उमा भारती ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस सूची में हरियाणा में आठ, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चार-चार और मध्य प्रदेश और झारखंड में तीन-तीन उम्मीदवार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :-सोनिया गांधी का मोदी पर बड़ा हमला, बीजेपी गढ़ रही है देशभक्ति की नई परिभाषा 

पार्टी ने अब तक 407 उम्मीदवारों की घोषणा की

इसके साथ ही बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक-एक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने अब तक 407 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सात चरणों का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। 23 मई को मतों की गिनती होगी।

Exit mobile version