Site icon News Ganj

सोनिया गांधी का मोदी पर बड़ा हमला, बीजेपी गढ़ रही है देशभक्ति की नई परिभाषा

कांग्रेस पार्टी ने 54 उम्मीदवारों का किया एलान

कांग्रेस पार्टी ने 54 उम्मीदवारों का किया एलान

नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि लोगों को देशभक्ति की एक नई परिभाषा सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विविधता स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त बताया जा रहा है।

आज देश की आत्मा को सुनियोजित साजिश के जरिए कुचला जा रहा है जो कि चिंता की बात

सोनिया गांधी ने कहा कि वर्तमान सरकार असहमति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब अपनी आस्था पर कायम रहने वालों पर हमले होते हैं तो ये सरकार मुंह मोड़ लेती है। श्रीमती गांधी ने कहा कि आज देश की आत्मा को सुनियोजित साजिश के जरिए कुचला जा रहा है जो कि चिंता की बात है। गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश में कानून का शासन कायम करने के अपने कर्तव्य पालन को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें :-डीआरडीओ प्रमुख बोले – मिशन शक्ति को नहीं रख सकते थे गोपनीय 

कांग्रेस सत्ता में आई तो उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था विकसित की जाएगी

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के चुनावी वादे पर कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आएगी तो उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किये हैं उन्हें लेकर मुझे कोई संदेह नहीं है। हमारी सरकार बनने के बाद उनके क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक व्यवस्था बनाई जाएगी।

Exit mobile version