Site icon News Ganj

बिहार के दरभंगा पूजा करने मंदिर पहुंची महिला को पुजारी ने जमकर पीटा

कोरोना संकट के बीच बिहार के दरभंगा से एक शर्मनाक खबर सामने आई है जहां एक पुजारी ने एक महिला को बाल खींचकर जमकर पिटाई की। पिटाई की इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, वीडियो के वायरल होते ही मंदिर कमेटी ने पुजारी को मंदिर के विभिन्न कार्यों से हटा दिया। बताया जा रहा राज परिसर में स्थित श्यामा माई मंदिर में जाने के लिए महिला जिद कर रही थी पुजारी गेट खोलने को तैयार नहीं थे।

मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने कहा- महिला के साथ बदसलूकी गलत है लेकिन उन्होंने उस महिला को विक्षिप्त बताकर पुजारी का ही पक्ष ले लिया। इस मामले में पुजारी के खिलाफ किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं दी गई, अभी तक महिला की पहचान भी नहीं हो सकी है।

घटना दरभंगा के राज परिसर में स्थित मां श्यामा माई मंदिर की दहलीज पर घटित हुई। यहां पुजारी ने मंदिर आई महिला के बाल पकड़कर पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंदिर कमेटी ने एक्शन लेते हुए पुजारी को मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया है।

हालांकि महिला की तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। महिला की पहचान भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है। महिला मंदिर के अंदर जाकर श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी जबकि कोविड गाइडलाइन की वजह से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे।

महिला मंदिर के बंद दरवाजे को खोलने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात को लेकर पुजारी और महिला के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्साए पुजारी ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसकी पिटाई कर दी। वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र रॉय ने कहा कि महिला के साथ ऐसा सलूक सही नहीं है। पुजारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच जारी है।

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, दूसरी पार्टियों को मिले कुल चंदे से तीन गुना अधिक भाजपा को मिला

वीडियो में ऐसा सुना जा सकता है कि महिला अपने ऊपर देवी आने का दावा कर रही हैं। ऐसे में पुजारी उससे पूछता है कि बता मेरे हाथ में क्या है। तो महिला तीन बार जवाब में फूल कहती है। जबकि पुजारी का हाथ खाली होता है। ऐसे में नाराज पुजारी उसके बाल पकड़कर पीटता है क्योंकि वह देवी मां को बदनाम कर रही है।

Exit mobile version