Site icon News Ganj

बैठक में शामिल होने पहुंचे बीजेपी MLA की कार को किसानों ने घेरा, लगाए ‘वापस जाओ’ के नारे

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की ‘किसान विरोधी नीतियों’ के विरोध में भाजपा विधायक विक्रम सिंह की कार का घेराव किया। विक्रम जब मीरापुर दलपत गांव बैठक में शामिल होने आए तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए।किसान नेता जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि 14 अगस्त को भाकियू समर्थकों ने सिसौली में बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार क्षतिग्रस्त कर दी थी। बता दें कि हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद से किसान काफी आक्रोश में हैं। राकेश टिकैत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को किए गए एक ट्वीट में एक घायल किसान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है। जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया, वह बर्दाश्त नहीं हो सकता। किसान सबका हिसाब करेगा।’

हरियाणा: जिम्मेदारी से भागे सीएम खट्टर, कहा- करनाल हिंसा के पीछे पंजाब की कांग्रेस सरकार

घटना के बाद से किसान काफी आक्रोश में हैं। हरियाणा में निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर करनाल में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम समेत पार्टी के सांसद और विधायक शामिल हुए। किसान इस आयोजन के विरोध में एकत्रित हुए जिसे देखते हुए सभी रास्ते बंद कर दिए गए। इससे नाराज़ किसानों ने एनएच 44 के बसतांडा टोल प्लाजा पर जाम किया। यही से पुलिस और किसानों में तनातनी शुरू हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

Exit mobile version