Site icon News Ganj

बाबरी मस्जिद तोड़ी, अब राम मंदिर बनाएंगे – साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

साध्वी प्रज्ञा

साध्वी प्रज्ञा

भोपाल। लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़बोला बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा कि वह बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ गईं और उसे ध्वस्त कर दिया। जिस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दूसरा नोटिस दे दिया है।

ये भी पढ़ें :-प्रियंका गांधी का बड़ा हमला- पीएम मोदी ने देश की जनता को दिया सिर्फ धोखा 

आपको बता दें मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा। इसके बाद प्रज्ञा की टिप्पणी पर खूब विवाद हुआ। यह विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि साध्वी प्रज्ञा ने अब एक और ‘बड़बोला’ बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।उनके इस बयान से आयोग ने उन्होंने चेतावनी दी है कि लगातार आचार संहिता का उल्लंघन, असयंमित और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल की वजह से बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: गठबंधन से जनता में उमंग, भाजपा में है बौखलाहट – मायावती 

जानकारी के मुताबिक बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने में अपनी भूमिका पर रोशनी डालते हुए साध्वी ने कहा, ‘मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ दिया। मुझे काफी गर्व है कि भगवान ने मुझे यह मौका और ऐसा करने के लिए शक्ति दी, और मैंने उसे कर दिया। अब हम वहीं राम मंदिर बनाएंगे।’

Exit mobile version