Site icon News Ganj

अनुच्छेद 370 : यह वक्त भी गुजर जाएगा, कश्मीर में मौजूद सभी लोग अपना ख्याल रखें – जायरा वसीम

बॉलीवुड डेस्क। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया ये शायद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली जायरा वसीम को शायद ये नहीं भा रहा है उन्होंने इस मामले पर ट्वीट किया। जायरा ने लिखा- ‘यह वक्त भी गुजर जाएगा। ‘जायरा के अलावा अभिनेता संजय सूरी ने ट्वीट किया- ‘कश्मीर में मौजूद सभी लोग अपना ख्याल रखें।’

ये भी पढ़ें :-अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये फेसपैक 

वहीँ अनुपम खेर ने लिखा- ‘कश्मीर का हल निकलना शुरू हो गया है।’ अमित शाह ने इस एलान के साथ ही अनुच्छेद 370 के खंड 1 के सिवा इस अनुच्छेद के सारे खंडों को रद्द करने की सिफारिश की। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं। बिल के पेश होने के बाद से ही विपक्षी नेता सदन में हंगामा कर रहे हैं। जिसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :-फराह खान की तरह एक साथ 3 बच्चों की मां बनना चाहती हूं- ड्रामा क्वीन 

जानकारी के मुताबिक इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद में कहा, ‘पूरी घाटी में इस समय कर्फ्यू है। राजनेता जिसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं वह इस समय घर में नजरबंद हैं। राज्य में युद्ध जैसी स्थिति है। इसलिए इस पर प्राथमिकता से चर्चा होनी चाहिए।’

Exit mobile version