Site icon News Ganj

अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये फेसपैक

लखनऊ डेस्क। महिलाओं और लड़कियों के लिए उनकी खूबसूरती काफी मायने रखती है महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए बहुत से ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करती है इन सबके बावजूद फेशियल हेयर यानी चेहरे के बाल और होठों के ऊपर के बालों को लेकर महिलाओं को हमेशा चिंता लगी रहती है इसलिए चेहरे के बालों को हटाने के लिए आप इस प्राकृतिक फेसपैक को खुद बनाकर लगाएं-

ये भी पढ़ें :-friendship-day-2019: अगर आपके दोस्त के अंदर है ये आदत, तो सकता है मतलबी

1-चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक अंडे का सफेद भाग और दो चम्मच चीनी लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसे एक ब्रश की सहायता से चेहरे पर अप्लाई करें और तब तक लगा रहने दें जब तक यह सूख न जाए. सूखने के बाद चेहरे पर पानी के छीटें मारते हुए हल्के हाथों से घुमावदार मसाज करते हुए चेहरा पानी से धो लें

2-अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको अंडे की जर्दी (सफेद भाग) से बने फेसपैक का इस्तेमाल करना चाहिए. अंडे में न केवल प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होती है बल्कि इसमें एस्ट्रिंजेंट के भी गुण पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे की झाइयां कम हो जाती हैं और पोर्स खुल जाते हैं. स्किन में टाइटनेस भी आती है. साथ ही इस फेसपैक में शुगर का भी इस्तेमाल होगा ताकि मृत त्वचा निकल जाए

Exit mobile version