Site icon News Ganj

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव तारीख का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

Vice President

Vice President

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव (President Election) की घोषणा के बाद अब तारीख का ऐलान कर दिया गया है। उपराष्ट्रपति पद (Vice President) के लिए 6 अगस्त को चुनाव होगा। भारत के चुनाव आयोग ने आज बुधवार को तारीख का ऐलान किया है। मतदान यदि आवश्यक हो तो 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। चुनाव आयोग 5 जुलाई को चुनाव बुलाने की अधिसूचना जारी करेगा। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनके कार्यकाल के समाप्त होने से पहले इलेक्शन कराना जरूरी था।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। नामांकन की स्क्रूटनी 20 जुलाई को होगी और आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई है।वर्तमान में वेंकैया नायडू देश के उपराष्ट्रपति हैं और उनका कार्यकाल अगस्त में खत्म हो रहा है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में भी कार्य करते हैं। नामित सदस्यों सहित लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल बनाते हैं।

बारिश ने बढ़ाई आफत, सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक

Exit mobile version