Site icon News Ganj

बारिश ने बढ़ाई आफत, सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के बाद परेशानी बढ़ना शुरू हो गई है। बारिश के बाद नदियां और नाले उफान करने लगे है। इस कारण कई जगहों पर बारिश के बाद भूस्खलन से नुकसान की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आज बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की है। देहरादून सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश भी दिए।

सीएम धामी (CM Dhami) ने जिला अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा। हमें पर्यटकों/तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। पिछले साल आपदा के प्रति हमारी प्रतिक्रिया की समीक्षा की। आपात स्थिति में हमें तुरंत मदद भेजनी होगी। सभी जिलाधिकारियों, प्रमुख विभागों के अध्यक्षों और सचिवों को हर संभव आपदा के लिए तैयार रहने होगा कोई भी घटना होती है तो तत्काल राहत पहुंचानी होगी।

बीजेपी नेता नवीन जिंदल को मिला धमकी भरा ईमेल- कन्हैया की तरह अब तेरी बारी

Exit mobile version