Site icon News Ganj

अफगानिस्तान से वापस लौटे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव!

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से राजधानी दिल्ली लौटे 78 लोगों में से 16 कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। काबुल से गुरुग्रंथ साहिब लेकर लौटे तीन ग्रंथी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, हालांकि,सभी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद सभी 78 लोगों को अब क्वारनटीन कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य नेता, अधिकारी भी इन सभी के संपर्क में आए थे।

भाजपा विधायक संगीत सोम की सेना ने वकील पर फेंका काला तेल!

मंगलवार को आए लोगों के बाद, अब तक अफगानिस्तान से निकालकर लाए गए लोगों की संख्या 800 से अधिक हो चुकी है।बता दें कि भारत मंगलवार को दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया जिनमें 25 भारतीय नागरिक और कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं।  वहीं, भारत के अलावा अलग-अलग देशों में काबुल से कई लोग लौटे हैं, ऐसे में उन देशों में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।

राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले SC के रिटायर्ड जस्टिस के पैतृक मकान पर बमबाजी

Exit mobile version