Site icon News Ganj

अच्छे दिन में मंहगा सिलेंडर, जियो नरिंदर-जियो नरिंदर – सांसद संजय सिंह

कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में आम जनता महंगाई नामक महामारी से भी बुरी तरह से जूझ रही है, रसोई गैस के बढ़ते दामों ने चिंता बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक पत्रकार साक्षी जोशी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा – अच्छे दिन में महंगा सिलिंडर, जियो नरिंदर-जियो नरिंदर। इस पोस्ट पर तमाम कमेंट आए, एक यूजर ने लिखा- मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर आम आदमी को ठग लिया।

दिल्ली दंगा: उमर खालिद पर लगे आरोपों को वकील ने नकारा, कहा- पुलिस के पास साबित करने को कुछ नहीं

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- अगर सस्ता सिलेंडर चाहिए तो अफगानिस्तान जाइए, वहां आपको पेट्रोल और सिलेंडर दोनो सस्ता मिल जाएगा। संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अच्छे दिन में महंगा सिलेंडर, जियो नरिंदर-जियो नरिंदर।’ इससे पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने केंद्र सरकार के मंत्रियों के पुराने बयानों को साझा करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी सड़कों पर कब सिलेंडर लेकर आंदोलन शुरू करेंगी।

Exit mobile version