Site icon News Ganj

विश्वनाथ मंदिर के गेट पर हादसा, जर्जर मकान का गिरा छज्जा

Vishwanath

Vishwanath

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया नहीं तो कई श्रद्धालु इसके चपेट में आ जाते क्योंकि वहां पर एक जर्जर मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते के गेट नंबर 1 के ठीक बगल में इस हादसे से चंद मिनट पहले ही वहां से श्रद्धालुओं का जत्था गुजरा था, उसके बाद ही जर्जर मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कोई भी श्रद्धालु घायल नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि मकान पुराना था, जिसका छज्जा पहले से ही कमजोर था साथ ही लगातार रिस रहा था। ऐसे में मकान के गिरने की पूरी संभावना थी, नगर निगम ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया। आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया नहीं तो कई श्रद्धालु इसके चपेट में आ जाते।

गौरतलब है कि नगर निगम ने दावा किया था कि बनारस में जितने भी पुराने मकान है उनको चिन्हित करा जाएगा, जो गिरने लायक है उन्हें गिरा दिया जाएगा या फिर जो निर्मित होने के लायक है फिर से उन्हें बनवाया जाएगा। लेकिन जिस तरह से आज का यह हादसा हुआ नगर निगम की लापरवाही साफ दिख रही है।

दबाव के बाद भी बढ़ा Stock Market, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी उछाल

Exit mobile version