Site icon News Ganj

महाकुम्भ में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर 18 जनवरी को आयोजित होगा व्याख्यान

Maha Kumbh

Maha Kumbh

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) प्रयागराज के मेला परिसर में धर्म, आध्यात्म और संस्कृति के साथ ही समसामयिक विषयों पर भी विमर्श और व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में ‘वन नेशन वन इलेक्शन – आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में’ विषय पर 18 जनवरी को व्याख्यान आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।

मिशन के शिविर स्थल पर व्याख्यान की श्रृंखला में सात विषयों पर व्याख्यान आयोजित होने हैं। प्रथम व्याख्यान 12 जनवरी को ‘स्वामी विवेकानंद सनातन धर्म की वैश्विक दृष्टि’, द्वितीय व्याख्यान 17 जनवरी को ‘भारत की गौरव गाथा बनाम आत्महीनता की भावना’, तृतीय व्याख्यान 18 जनवरी को ‘वन नेशन वन इलेक्शन – आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में’, चतुर्थ व्याख्यान 20 जनवरी को ‘वैश्विक आतंकवाद समाधान – भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में’, पंचम व्याख्यान 25 जनवरी को ‘भारत की अखंडता भौगोलिक और राजनैतिक चुनौतियां’, छठवां व्याख्यान 31 जनवरी को ‘लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में’ और सातवां व्याख्यान 6 फरवरी को ‘सोशल मीडिया पर निजता और सुरक्षा युवाओं के परिप्रेक्ष्य में’ विषय पर आयोजित होगा।

महाकुम्भ (Maha Kumbh) में मिशन के शिविर प्रभारी डॉ सनी सिंह ने बताया कि व्याख्यान की श्रृंखला में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान आयोजित होंगे। इनमें ख्यातिलब्ध और विषय विशेषज्ञ विभिन्न सम सामयिक विषयों पर अपनी राय रखेंगे।

Exit mobile version