Site icon News Ganj

कोलकाता में 100 करोड़ रुपए की 25 किलो हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार

drug dealers

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार सुबह शहर में करीब 100 करोड़ रुपए कीमत की 25 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत 100 करोड़ रुपए या इससे अधिक भी हो सकती है।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवाद रोधी दस्ते ने मंगलवार तड़के पाईकपाड़ा इलाके में छापा मारा। उत्तर प्रदेश के एक मादक तस्कर को उसके मणिपुरी साथी के साथ गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि करीब 25.555 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

रजनीकांत का पेरियार पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के लिए माफी मांगने से इनकार

अधिकारी ने दावा किया, न केवल कोलकाता में बल्कि बंगाल और पूर्वोत्तर में भी अभी तक इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त नहीं की गई है। इससे पहले पंजाब के अमृतसर में पुलिस एन एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस को करीब 5 किलो हेरोइन, 2 पिस्टल, 10 कारतूस, और कई सामान बरामद किये थे। बताया जा रहा था कि इन सामानों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ है।

Exit mobile version