Site icon News Ganj

ईरान से 236 भारतीय जैसलमेर पहुंचे, आइसोलेशन वॉर्ड में होगी स्क्रीनिंग

236 भारतीय जैसलमेर पहुंचे

236 भारतीय जैसलमेर पहुंचे

जैसलमेर। ईरान से भारत लाए गये 236 भारतीय नागरिकों को लेकर दो विमान सुबह राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गये। सूत्रों ने बताया कि 118 नागरिकों को लेकर पहला विमान सुबह साढ़े सात बजे पहुंचा है। इसके थोड़ी देर बाद अन्य 118 नागरिकों को लेकर दूसरा विमान भी पहुंच गया।

सभी नागरिकों को हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा में बसों से सीधे सैन्य क्षेत्र में स्थित वैलनेस सेंटर ले जाया गया

सभी नागरिकों को हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा में बसों से सीधे सैन्य क्षेत्र में स्थित वैलनेस सेंटर ले जाया गया। इससे पहले इन भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा जहां से उन्हें दो विमानों से सीधे जैसलमेर के लिये रवाना कर दिया गया। जैसलमेर में हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। ईरान में इन सभी की कोरोना वायरस की जांच की गयी थी, जहां इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी ढेर

इसके बाद इन्हें ऐहतियातन कम से कम 14 दिनों के लिये जैसलमेर भेजा गया है। सूूत्रों ने बताया कि इनकी आइसोलेशन वॉर्ड में स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद जैसलमेर के विशेष वार्ड में रखा जाएगा।

Exit mobile version