Site icon News Ganj

2021 Renault Kwid लॉन्च, मौजूदा इंजन के साथ ही की गई पेश

Renault के भारत में 10 साल पूरे हुए। इस मौके पर 4.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली 2021 Renault Kwid लॉन्च हुई। 2021 Renault Kwid को मौजूदा इंजन के साथ पेश किया गया है। इस कार में 0.8 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

2021 Renault Kwid के एंट्री लेवल 2021 Renault Kwid RXE 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.06 लाख रुपये और टॉप रेंज New 2021 Renault Kwid Climber 1.0L Easy-R (O) वेरिएंट की कीमत 5.51 लाख रुपये है। इन दोनों के बीच कई नई रेनो क्विड के कई सारे वेरिएंट हैं, जिनमें RXL 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये, RXT 0.8L वेरिएंट की कीमत 4.66 लाख रुपये, RXL 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.53 लाख रुपये, RXL 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये, RXT (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 4.90 लाख रुपये, Climber (O) 1.0L MT वेरिएंट की कीमत 5.11 लाख रुपये और RXT (O) 1.0L AMT वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये है।

तालिबान की जीत पर जश्न मनाने वाले ‘मुसलमानों’ को नसीरुद्दीन ने कही ये बात, वीडियो वायरल

New 2021 Renault Kwid के लुक और फीचर्स की बात करें तो Climber वेरिएंट आपको डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिक ORVM और IRVM मिल जाते हैं। बाद बाकी इसके लुक और डिजाइन में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलता है। नई रेनो क्विड में सेफ्टी फीचर्स का खास खयाल रखा गया है और अब नई रेनो क्विड के सारे वेरिएंट्स में आपको डुअल एयरबैग्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी समेत कई और जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें को इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई खास फीचर्स हैं।

Exit mobile version