Site icon News Ganj

असम : 100 साल की माई हांडिक से हारा कोरोना वायरस, देखें जश्न का Video

Mai Handique

Mai Handique

नई दिल्ली। पूरे दुनिया सहित भारत देश भी जहां कोरोना महामारी के कहर से कराह रहा है। तो वहीं गुवाहाटी की सौ वर्ष की जिंदादिल एक महिला ने कोविड-19 को मात दिया है।

हालांकि दुनिया के डॉक्टर मानते हैं कि अधिक आयु में कोरोना वायरस को मात देना बड़ी चुनौती मानते हैं। लेकिन इस बात को असम की सबसे उम्रदराज मरीज माई हांडिक ने गलत साबित किया है।

सोनाक्षी सिन्हा बोलीं-लॉकडाउन की जिंदगी काफी आ रही है पसंद

इस बारे में चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर यह जंग जीती है। असम की सबसे उम्रदराज कोविड-19 मरीज माई हांडिक को बुधवार को गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाली हांडिक को कोरोना से संक्रमित होने का पता चलने के बाद 10 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए।

हांडिक ने कहा कि चिकित्सकों और नर्सों ने उनका बहुत खयाल रखा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की भी सराहना की है। मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाले 12 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे, जिनमें से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Exit mobile version