Site icon News Ganj

आपका परिवार हमेशा रहे हंसता खिलखिलाता, तो रात के समय न करें ये गलतियां

Happy couple embracing and laughing on the beach

लखनऊ डेस्क। किसी काम को बनाने या बिगाड़ने में दोनों साथियों का बराबर हाथ होता है। कई बार कपल्स रिश्ते बेहतर बनाए रखने की बहुत कोशिश करते हैं। इसके बावजूद जीवन में सुख और सुकून नहीं होता है। आपके रिश्ते में कभी कोई रुकावट न आए तो रात के समय ये गलतियां करने से बचें-

ये भी पढ़ें :-नारियल पानी के सेवन से सेहत को पहुंच सकती हानि, जानें कैसे

1-रात का खाना हमेशा सोने से दो या तीन घंटे पहले खा लेना चाहिए. ऐसा इसलिए भी क्योंकि रात के समय पाचन क्रिया धीमी हो जाती है और खाना देर से पचता है। अगर आप देर से खाना खाएंगे तो अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं।

2-कपल्स रात के समय अपने पड़ोसी या जान पहचान वाले व्यक्ति को दही या दूध उधार दे देते हैं। ऐसा करने से सुख, समृद्धि और सुकून घर से भाग जाते हैं। इसलिए जब कभी पड़ोसी रात के समय ये चीजें मांगने आएं तो बहाना बनाकर टाल दें।

3-जिस घर में देर तक जूठे बर्तन पड़े रहते हैं वहां से मां लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं. बेहतर है कि कपल्स रात में मिलकर बर्तन साफ कर लें।

Exit mobile version