Site icon News Ganj

अगर आप भी रायते के है शौकीन, तो एक बार ट्राई करें कद्दू का रायता

try a pumpkin raita

try a pumpkin raita

अक्सर लोगो की कद्दू की सब्जी खाना पसंद नहीं होता है। लेकिन क्या अपने कभी कद्दू को दूसरे अंदाज में टेस्ट करने के बारे में सोचा है? अगर आपने कभी कद्दू की सब्जी के अलावा कुछ एक्स्ट्रा ट्राई नहीं किया है, तो इस बार कद्दू का रायता जरूर बनाएं।

देखिए क्यों रोहित शेट्टी और सारा अली खान का एक पुराना वीडियो हो रहा वायरल

एक अलग फ्लेवेर में तैयार ये रायता आपके खाने को और भी स्वादिष्ट और लाजवाब बना सकता है। इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता।

आज ही ट्राई करें कद्दू का रायता और अपने परिवार के साथ घर पर इसका आनंद उठाएं। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

कद्दू का रायता बनाने की सामग्री :

कद्दू- 200 ग्राम

दही- 350 ग्राम

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच

धनिया पत्ता- 1 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

तेल- 2 चम्मच

कद्दू का रायता बनाने की विधि:

सबसे पहले आप कद्दू को छीलकर उसमें से बिज को हटाकर कद्दूकस कर लें। इसके बाद एक पैन में तेल गरम करके उसमें कद्दू और नमक डालकर 3 से 4 मिनट तक अच्छे से भून लें। जब कद्दू ठीक से पक जाए तो गैस बंद कर दें और कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब एक बर्तन में दही, हल्का नमक, जीरा पाउडर और धनिया पत्ता डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें पकाए हुए सीताफल को डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। और झटपट से बनाए इस कद्दू का रायता। अपने परिवार को सर्व करें।

Exit mobile version