Site icon News Ganj

आप भी चहरे पर करते हैं नारियल तेल का इस्तेमाल, तो हो सकता हैं ये नुकसान

लखनऊ डेस्क। नारियल तेल का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के रुप में किया जाता है। बात बालों के अच्छे विकास की हो या फिर त्वचा के देखभाल की। लेकिन आज हम आपको नारियल के तेल से जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे –

ये भी पढ़ें :-त्वचा में निखार और बालों में पाना चाहते हैं शाइनिंग, तो जरुर आजमाएं ये नुस्खा 

1-वाटर प्रूफ मेकअप को छुड़ाने के लिए बहुत से लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। लोगों को लगता है कि ये तेल चेहरे से सभी तरह के मेकअप को छुड़ाने के लिए सही है। लेकिन इसका प्रयोग चेहरे पर करने से ये गंदगी और धूल मिट्टी को और ज्यादा आकर्षित करता है।

2-अगर आप अपने चेहरे पर नारियल के तेल का प्रयोग माइश्चराइजर के रुप में करते हैं तो आपको ये जानकर निराशा होगी कि इसके इस्तेमाल से चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं।

3-बाजार में आने वाले किसी भी नारियल तेल जो बालों में लगाने के लिए आते हैं। उनका इस्तेमाल चेहरे की देखभाल के लिए नही कर सकते हैं। बालों के लिए फायदेमंद ये तेल चेहरे की नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

 

Exit mobile version