Site icon News Ganj

डॉक्टरों के तबादले के बाद एक्शन में योगी, 2 दिन में मांगी रिपोर्ट

Investors

Yogi

लखनऊ: यूपी में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के हुए तबादले को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसपर योगी सरकार (Yogi government) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे मामले में 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में सीएम के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव (होम) अवनीश अवस्थी और संजय भूसरेड्डी को रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इन दोनों को पूरे मामले में विवरण तैयार कर 2 दिनों में रिपोर्ट देनी है। आपको बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में हुए डॉक्टरों के तबादले को लेकर पत्र लिखकर सवाल उठाए थे। इसपर उन्होंने कहा था कि उनकी जानकारी के बगैर यह तबादला हो गया। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि इसमें तबादले नीति की अनदेखी की गई।

आपको बता दें कि, बीते 30 जून को 450 से अधिक डॉक्टरों के तबादले की लिस्ट जारी हुई थी। इसमें लखनऊ के बड़े अस्पतालों के भी कई विशेषज्ञ डॉक्टरों का नाम भी शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि लखनऊ समेत अन्य जनपदों के कई बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों के तबादले से मरीजों की परेशानी बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने आज झारखंड को दी बड़ी सौगात, जल्‍द शुरू होगी हवाई सेवा

चेतावनी

पाठक ने कहा था कि शासन का यह दायित्व है कि कोई भी काम नियम कानून के अनुसार हो, यदि ऐसा नहीं हुआ है तो उसे भी देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है और अगर तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version