Site icon News Ganj

योगी सरकार की बड़ी सौगात, किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी बिजली मुफ्त

Farmers

Farmers

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने शुक्रवार को किसानों (Farmers) के लिए बड़ा ऐलान किया। एक अप्रैल से किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त में मिलेगी। किसानों को इसका बिल नहीं देना होगा। जो भी बिल आएगा उसका भुगतान योगी सरकार करेगी।

गौरतलब है कि योगी सरकार (Yogi Government)  ने आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों (Farmers) को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट देने के लिए बजट में 1500 करोड़ रुपये का इंतजाम किया था। उसी के तहत इस छूट की शुरुआत की जा रही है।

भारत की प्रगति कांग्रेस को फूटी आंख नहीं सुहा रही, हार का ठीकरा ईवीएम फोड़ते हैं : योगी

इससे किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। अब नलकूप से सिंचाई के दौरान किसानों को बिजली बिल की टेंशन नहीं रहेगी। योगी सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देकर भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गए एक और वादे को निभाया है।

Exit mobile version