Site icon News Ganj

तेज रफ्तार से चल रही योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 11 IPS अफसर बदले

IPS

IPS

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक विभाग में शनिवार सुबह से ही फेरबदल शुरू किया जो शाम तक चलता रहा। शनिवार की सुबह 15 आईपीएस अफसरों (IPS officers) के तबादले बाद शाम होते ही छह जिलों में पुलिस कप्तान समेत फिर 11 आईपीएस (IPS) के तबादले (Transfer) कर दिए गए। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को सहारनपुर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर रहे प्रीतिंदर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक कारागार लखनऊ, एसएसपी मेरठ रहे प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा, एसएसपी बरेली रहे रोहित सिंह सजवान को एसएसपी मेरठ बनाया गया है।

एसपी एसआईटी लखनऊ रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसएसपी बरेली, मेरठ में पीएसी सेनानायक रहीं चारू निगम को एसपी औरैया, प्रतीक्षारत सुनीति को एसपी कानपुर देहात, नोएड कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रहे अभिषेक को एसपी शामली, एसपी शामली रहीं सुकीर्ति माधव को एसपी अभिसूचना आगरा, एसपी औरैया अभिषेक वर्मा को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट नोएडा, एसपी कानपुर देहात रहे स्वनिल ममगैन को नोएडा में पीएसी का सेनानायक बनाया है।

ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर सर्विलांस विभाग की छापेमारी, कैश जब्त

इससे पहले योगी सरकार (Yogi government) ने शुक्रवार की देर रात 15 आईपीएस अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया। इसमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अध‍िकारी भी शाम‍िल हैं। नए आदेश के मुताबिक, मऊ, सीतापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।

आज के दिन क्यों मनाया जाता है विश्व ड्रग दिवस?

Exit mobile version