Site icon News Ganj

योगेंद्र यादव का तंज, कहा- डिबेट में आने पर भाजपा प्रवक्ता खुद को एंकर समझ लेते हैं

मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है, इसी मुद्दे को लेकर स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव एक टीवी डिबेट में शामिल हुए। न्यूज 24 के एक डिबेट शो में योगेंद्र ने कहा- भाजपा के साथ दिक्कत ये है कि डिबेट में आने पर उनका प्रवक्ता खुद को ही एंकर समझने लगता है। उन्होंने भाजपा प्रवक्ता केके अग्रवाल के सवालों का जवाब सवालों में देते हुए कहा- क्या आपको लगता है कि किसान विपक्ष के कहने पर इतने दिनों से धरना कर रहे हैं?

योगेंद्र ने कहा- इस देश में भाजपा समेत किसी भी पार्टी में इतना दम नहीं कि वह सर्दी-गर्मी-बरसात में लाखों किसानों को सड़क पर बैठा दे। उन्होंने आगे कहा- पहले सांसद सदन के भीतर बोलते थे और जनता सुनती थी लेकिन आज किसान संसद में किसान बोल रहे हैं और सांसद सुन रहे हैं।

इससे पहके योगेंद्र यादव ने कहा था , ‘हम लोग मिशन यूपी और उत्तराखंड शुरू करने जा रहे हैं. यह आंदोलन को और ज्यादा केंद्रित और गहन बना देगा।  इसमें बड़ी रैलियां और महापंचायत शामिल होंगी।  हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध गांव स्तर से शुरू होकर हर जगह तक जाए। ‘

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सेंध, साल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने टिकैत के हवाले से लिखा था , ‘तीन किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने तथा न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर चल रहा ऐतिहासिक किसान आंदोलन आठ माह पूरे कर चुका है।  इन आठ महीनों में किसानों के आत्मसम्मान और एकता का प्रतीक बना यह आंदोलन अब किसान ही नहीं देश के सभी संघर्षशील वर्गों का लोकतंत्र बचाने और देश बचाने का आंदोलन बन चुका है। ‘

Exit mobile version