Site icon News Ganj

Xiaomi लॉन्च करेगी 100W का चार्जर, सिर्फ इतने मिनट में फोन होगा फुल चार्ज

Xiaomi लॉन्च करेगी 100W का चार्जर

Xiaomi लॉन्च करेगी 100W का चार्जर

टेक डेस्क। चीन की कंपनी Xiaomi लगातार नई-नई टेक्नॉलजी ला रही है। कंपनी अब एक खास टेक्नॉलजी लाई है, इससे आपका फोन सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।टेक्नोलॉजी दोनों काफी बदल चुके हैं। अब नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद चीजें बदल गई हैं और फास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन खूब लॉन्च हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-ऐपल ने लॉन्च किया अपना खुद का क्रेडिट कार्ड ‘(Apple Card)’ 

आपको बता दें इससे पहले इसी तरह की चार्जिंग तकनीक वनप्लस ने डैश चार्जिंग के नाम से और ओप्पो ने VOOC के नाम से तैयार की है।शाओमी के को-फाउंडर लिन बिन ने चीन की सोशल साइट Weibo पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुपर चार्ज टर्बो तकनीक से फोन को चार्ज करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शाओमी का 100 वॉट का चार्जर 4000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में 0-100% तक चार्ज करता है।

ये भी पढ़ें :-ना पड़ें Twitter पर इस प्रैंक की चक्कर में नही तो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक

जानकारी के मुताबिक 50-100 फीसदी चार्ज होने में इस फोन को 10 मिनट और लगते हैं। यानी, 17 मिनट में यह फोन फुल चार्ज हो जाता है। यह टेक्नॉलजी Oppo की सुपर VOOC चार्जिंग से दोगुनी फास्ट है।

Exit mobile version